Supreme Court News, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं और इससे पहले शीर्ष अदालत के नए सीजेआई का नाम सामने आ गया है। जस्टिस संजीव खन्ना शीर्ष कोर्ट के अगले प्रधान न्यायाधीश होंगे। सीजेआई चंद्रचूड़ ने उनके नाम का प्रस्ताव केंद्र की मोदी सरकार को भेजा है।
यह भी पढ़ें : Chandigarh News: नायब सैनी के शपथ ग्रहण के बाद चंडीगढ़ में एनडीए की बैठक
छह महीने का होगा कार्यकाल
बता दें कि कानून मंत्रालय के आग्रह के बाद ही मौजूदा सीजेआई अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश कर सकते हैं। मौजूदा प्रधान न्यायाधीश के बाद सीनियरिटी लिस्ट में जस्टिस संजीव खन्ना हैं, इसलिए सीजेआई चंद्रचूड़ ने उनका का नाम आगे बढ़ाया है। 64 वर्षीय जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल केवल छह महीने का होगा। वह अगले 13 मई को रिटायर होंगे।
केंद्र की मंजूरी के बाद लेंगे सीजेआई चंद्रचूड़ का स्थान
केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस खन्ना सीजेआई चंद्रचूड़ का स्थान लेंगे। वह देश के 51वें मुख्य चीफ जस्टिस होंगे। परंपरा के मुताबिक कानून मंत्रालय ने गत सप्ताह सीजेआई चंद्रचूड़ को लेटर लिखकर अपने उत्तराधिकारी का नाम देने का आग्रह किया था।
275 बेंचों का हिस्सा रहे, 65 फैसले लिखे
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना ने 1983 में दिल्ली बार काउंसिल में बतौर वकील अपना नाम दर्ज करवाया था। शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस की और उसके बाद वह दिल्ली उच्च न्यायालय व ट्रिब्यूनल चले गए। जस्टिस खन्ना करीब 275 बेंचों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 65 फैसले लिखे हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana News: पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा कालुया गिरफ्तार