चीन में सुप्रीम कोर्ट के जज को 12 साल की सजा, जानिए क्या है मामला

0
259
Supreme Court judge Punished In China

आज समाज डिजिटल, Supreme Court judge Punished In China : चीन में रिश्वत लेता कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता, चाहे वह सुप्रीम कोर्ट का ही जज क्यों न हो। इसी कारण चीन की उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश को दो दशकों में 2.27 करोड़ युआन (33 लाख अमेरिकी डॉलर) की रिश्वत लेने का दोषी ठहराते हुए 12 साल की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि झेंग्झु शहर की एक अदालत ने न्यायाधीश मेंग शियांग द्वारा वर्ष 2003 से 2020 के बीच रिश्वत लेने की बात स्वीकार किए जाने के बाद उन पर 20 लाख युआन का जुर्माना भी लगाया।

हांगकांग के ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ समाचार पत्र ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अदालत ने कहा कि मेंग ने अदालती फैसलों और कानून प्रवर्तन को प्रभावित करने, कंपनियों के लिए निर्माण अनुबंध हासिल करने तथा कैडर चयन जैसे मामलों में दूसरों की मदद करने के बदले में रिश्वत लेने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया था।

बताया गया है कि 58 वर्षीय मेंग को दो साल पहले न्यायिक और भूमि प्रवर्तन अधिकारियों को लक्षित करने वाले ‘‘स्व-सुधार” अभियान के तहत जांच के दायरे में रखा गया था। मेंग ने बीजिंग में एक स्थानीय जिला अदालत में क्लर्क के रूप में शुरुआत करते हुए तीन दशकों से अधिक समय तक देश की न्याय प्रणाली में काम किया।

ये भी पढ़ें : आस्ट्रेलिया में 2 दशक बाद मनाया पारंपरिक समारोह, मंदिर में उमड़े हजारों श्रद्धालु

Connect With Us: Twitter Facebook