Aaj Samaj (आज समाज), Supreme Court, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह पर सुनवाई कर रहे जज जस्टिस एस रवींद्र भट भी इनमें शामिल हैं। वहीं पीठ के एक जज के कोरोना संक्रमित होने के बाद सेम सेक्स मैरिज मामले में सोमवार को होने वाली सुनवाई टल गई है।
शनिवार को सेम सेक्स मैरिज में सुनवाई टालने की सूचना दी गई
शनिवार शाम को जानकारी सामने आई कि सेम सेक्स मैरिज केस में 24 अप्रैल को होने वाली सुनवाई के दौरान दो जज जस्टिस संजय किशन कौल और रवींद्र एस भट मौजूद नहीं रहेंगे, इसलिए सुनवाई टाल दी गई है। अभी अगली सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं है।
ये जज हुए संक्रमित, ,खुद को क्वारंटाइन किया
जस्टिस एस रवींद्र भट के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजटिव आई है। उधर, जस्टिस एस रवींद्र भट के कोरोना संक्रमित होने के बाद संविधान पीठ के 4 जजों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
पांच जजों की संवैधानिक पीठ कर रही सुनवाई
गौरतलब है कि समलैंगिक विवाद को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं।
सीजेआई ने दी थी बहस खत्म करने की हिदायत
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश ने समलैंगिक विवाह मामले में तीसरे दिन की सुनवाई खत्म कर आगे की बहस करने के लिए 13 वकीलों के नाम गिनाए थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस हर हाल में 24 अप्रैल को खत्म होनी चाहिए। इसके लिए वकील आपस में चर्चा करके समय का बंटवारा कर लें।
यह भी पढ़ें : Covid 23 April 2023 Update: कोरोना के नए केस कल की तुलना में आज 2081 कम
यह भी पढ़ें : Amritpal Case Update: अमृतपाल डिब्रूगढ़ जेल भेजा, गुरुद्वारे में प्रवचन देते तस्वीर सामने आई
यह भी पढ़ें : Amritpal News Update: वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल 36 दिन बाद गिरफ्तार