नई दिल्ली। शाहीन बाग में हो रहे धरना प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिल्ली में कल हो रहे चुनाव की वजह से लिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी और याचिकाकर्ता वकील ने शाहीन बाग में हो रहे धरना प्रर्दशन की वजह से बंद पड़े रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है। और साथ ही इस पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज द्वारा निगरानी की मांग की गई है।
उनकी इस याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया था वह व्याापक जनहित को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था को भी कायम रखते हुए उपर्युक्त कार्यवाही करे। हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि कानून व्यवस्था कायम करना पुलिस का क्षेत्राधिकार है और कानून व्यवस्था कायम रखते हुए वह इस संबंध में कदम उठाए।