Supreme court granted relief to Chidambaram till 26 August in ED case: ईडी केस में चिदंबरम को 26 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

0
290

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए गए चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त तक ईडी केस में राहत दे दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर कोर्ट अब 26 अगस्त (सोमवार) को सुनवाई करेगा।अब 26 अगस्त यानि सोमवार को सीबीआई और ईडी दोनों के मामलों की सुनवाई होगी।
चिदंबरम को सीबीआई ने मामले में बुधवार को गिरफ्तार किया था। उन्होंने उच्च न्यायालय के 20 अगस्त के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। वहीं, दिल्ली की सीबीआई अदालत ने गुरुवार को चिदंबरम को चार दिनों के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है।