सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी-कांग्रेस सहित 8 दलों पर 5-5 लाख जुर्माना लगाया 

0
458
court order
court order
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी-कांग्रेस सहित आठ राजनीतिक दलों के खिलाफ मंगलवार को 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इन दलों पर अपने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक केसों का ब्योरा सार्वजनिक न करने का आरोप था। जेडीयू, आरजेडी, एलजेपी, कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई,  सीपीएम और एनसीपी इन दलों में शामिल हैं। बिहार चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड मीडिया में प्रकाशित न करने पर शीर्ष अदालत इन पार्टियों को अपने आदेश का पालन न करने के लिए अवमानना का दोषी माना। भविष्य के लिए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि- राजनीतिक दल अपनी वेबसाइट पर प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड डालें।  चुनाव आयोग ऐप बनाए, जहां मतदाता ऐसी जानकारी देख सके। 2016 से लंबित इस मामले में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से तमाम लंबित मुकदमों का ब्यौरा मांगा था।साथ ही केंद्र सरकार से कहा था कि वह हर राज्य में विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट बनाने के लिए फंड जारी करे।