नई दिल्ली। पाक पीएम इमरान खान ने जनरल कमर जावेद बाजवा को तीन साल का कार्यकाल विस्तार दिया था जिसका विरोध पाकिस्तान में हुआ था। मामला कोर्ट पहुंचा था जिसमें आज पाक सुप्रीम कोर्ट ने 6 महीने का सशर्त विस्तार बाजवा को दिया। वह और छह महीने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बने रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख को कुछ शर्तों के साथ 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया। इन छह महीनों के दौरान पाकिस्तान की संसद को सेना प्रमुख की सेवा विस्तार/पुनर्नियुक्ति से जुड़ा कानून बनाना होगा। पाक सुप्रीम कोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की। पीठ में प्रधान न्यायाधीश खोसा, न्यायमूर्ति मियां अजहर आलम खान मियांखेल और न्यायमूर्ति सैयद मंसूर अली शाह शामिल थे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त को एक आधिकारिक अधिसूचना के जरिये जनरल बाजवा को तीन साल का कार्यकाल विस्तार दिया था। लेकिन शीर्ष अदालत ने अभी छह माह का विस्तार दिया है।