नई दिल्ली। पी चिदंबरम की जमानत याचिक को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। बता दें कि मंगलवार को दिल्ली की अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत दे दी थी। साथ ही जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी की अनुमति भी दी थी। ऐसे में आज चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची थी। चिदंबरम की पत्नी नलिनी और बेटे कार्ति भी तिहाड़ जेल परिसर पहुंचते देखे गए। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता को लगभग 55 दिन सीबीआई और न्यायिक हिरासत में बिता चुका हैं। मामल में उन्हें 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने उनके खिलाफ धन शोधन के तहत मामला दर्ज किया है।