नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों अब हिंदी सहित छह क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले अंग्रेजी में ही होते हैं। बताया जा रहा है कि अब उच्चतम न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जुलाई के आखिरी हफ्ते से इन छह क्षेत्रीय भाषाओं में भी फैसले उपलब्ध होंगे। शुरू में दो लोगों के बीच दीवानी विवाद, आपराधिक मामले, वैवाहिक विवाद आदि मामलों के दिए गए फैसलों का हिंदी समेत छह अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद करने का प्रयास किया जाएगा। हिंदी के अलावा तेलगू, असमी, कन्नड़, मराठी और उड़िय़ा भाषाओं में फैसले उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में इनहाउस इलेक्ट्रॉनिक सॉफ्टवेयर विंग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर को हरी झंडी मिल गई है। पिछले कुछ समय से इस पर काम चल रहा था।