FARIDABAD NEWS : पूर्व मंत्री गोयल समर्थकों ने किया स्वागत,समर्थकों ने चुनाव लडऩे की अपील 

0
91
पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में सम्मान समारोह के दौरान स्वागत करते समर्थक साथ है निर्वतमान पार्षद नरेश नम्बरदार व अन्य। आज समाज --

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री विपुल गोयल का रविवार जिले के कई स्थानों पर समर्थकों द्वारा सम्मान समारोह किया गया। इसके पहले भारत कॉलोनी की इंद्रा काम्प्लेक्स की गली नंबर 3 व ओल्ड फरीदाबाद के भीम बस्ती और वाल्मीकि बस्ती में प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष का पारंपरिक पगड़ी बांध कर सम्मान किया। जनता ने विपुल गोयल के प्रति अपना समर्थन जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतरने का आग्रह किया। इस मौके पर गोयल ने लोगों की अपील का सम्मान करते हुए उन्हें चुनाव लडऩे का भरोसा दिलाया और कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें पूर्ण समर्थन देने का वायदा किया।

इस मौके पर सोनू खारी, चरण सिंह, हुकुम सिंह, रणबीर चंदिला, राजेंदर सिंह, दिवेश शर्मा, महेंद्र सिंह अधाना, हरदीप अधाना, सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, नरेश नंबरदार निवर्तमान पार्षद, समाजसेवी अभिषेक लुहेरा, ओमप्रकाश दरोगा, कपिल पाराशर, मदनलाल लुहेरा, अत्तर सिंह, अददों राम, दयाचंद, दिनेश कुमार, सुरेंद्र उज्जैनवाल, बिजेंद्र, रज्जु, राजकुमार सोनी, कपिल पराशर, श्याम बगड़ी, योगेश गर्ग, गौरव चौटाला, विकास बागरी, कुलदीप व समस्त हनुमान सेवा दल, मातृ शक्ति से गरिमा, ममता, शशि, धानसिंह, बिजेन्दर, बलराज, शिव कुमार व अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

11एफबीडी-10 :

  • TAGS
  • No tags found for this post.