हजारों की संख्या में देवेंद्र कादियान के समर्थक सीकर रैली में पहुंचे

0
428
Supporters of Devendra Kadian reached Sikar rally
Supporters of Devendra Kadian reached Sikar rally
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : हजारों की संख्या में देवेंद्र कादियान के समर्थक सीकर रैली में पहुंचे, जिनको उनकी धर्मपत्नी कपिला कादियान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही कपिला कादियान ने कहा इस बार चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में भव्य रैली की जा रही है समालखा और पानीपत ग्रामीण हल्का से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होकर एक नया इतिहास रचेंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook