नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मेंचुनावी माहौल बना हुआ है और राजनीतिक सरगर्मियांतेज होने केसाथ ही राजनीतिक हिंसा का भी दौर चल रहा है। आए दिन टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिडंत की खबरेंआती रहती हैं। बुधवार को राज्य के पूर्वी मिदनापुर में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और टीएमसी के समर्थकों आपस में भिड़ गए। बता दें कि सुवेंदु ने हाल ही मेंसत्तारूढ़ टीएमसी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है। मिदनापुर मेंभाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हुआ जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। मिदनापुर सुवेंदु अधिकारी का गढ़कहा जाता है। सुवेंदु अधिकारी केसमर्थन में भाजपा कार्यकर्ता पूर्वी मिदनापुर के रामनगर में एक रैली निकाल रहे थे। सूत्रों के अनुसा भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से टीएमसी पार्टी के समर्थकों को कुछ इशारे किए। जिसके बाद वाद-विवाद बढ़ गया। बाद मेंपथराव की स्थिति बनी और पुलिस केहस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ लेकिन कई लोग तब तक घायल हो चुके थे। इससे पहले भी सुवेंदु अधिकारी ने अपने ऊपर हमलों की बात कही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने सुवेंदु अधिकारी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। इस दौरान उन्होंने बताया था कि पिछले कुछ समय से उन पर करीब एक दर्जन हमले किए गए। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी ने भाजपा का दामन थाम लिया।