Supporters Celebrated The Birthday Of MLA Pramod Vij : समर्थकों ने लंगर सेवा करके मनाया विधायक प्रमोद विज का जन्मदिन

0
290
Supporters Celebrated The Birthday Of MLA Pramod Vij
केक काटकर विधायक प्रमोद विज को जन्मदिन मनाते समर्थक
  • सोशल मीडिया पर नेताओं और समर्थकों ने दी बधाई
Aaj Samaj (आज समाज),Supporters Celebrated The Birthday Of MLA Pramod Vij,पानीपत: पानीपत शहरी विधानसभा के भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज का 68 वां जन्मदिन उनके समर्थकों ने खूब धूम धाम से मनाया एवं एक दूसरे को बधाईयाँ भी दी। माॅडल टाउन मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया में गरीबों के लिए लंगर लगा कर सेवा की एवं एक दूसरे को मिठाई खिला कर विधायक के जन्मदिन की बधाई दी। वही विधायक के सहयोगी दिनेश ने लुधियाना शाॅल मार्केट में केक काटकर और हलवे का लंगर लगा कर विधायक का जन्मदिन मनाया। फोन और सोशल मीडिया के माध्यम, से भी विधायक को प्रदेश के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायक विज को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। कार्यकर्ताओं ने शहर मे विधायक के जन्मदिन पर शहरभर मे होर्डिंग लगाकर भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं है। मॉडल टाउन मंडल के मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, महामंत्री मुकेश राजपूत, जितेंद्र, सुनील सोनी, दीपेश रहेजा, अशोक,विनीत, दिनेश एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने लंगर सेवा की।

 

Supporters Celebrated The Birthday Of MLA Pramod Vij
लंगर वितरित करते समर्थक