स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा स्वच्छता की लहरअभियान की शुरुआत
स्वंय सफाई कर 15 दिवसीय अभियान का किया आगाज
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत ने कहा कि शहर और इलाकों को साफ- सुथरा रखने के लिए सभी नागरिकों के सांझा प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हम अपने घरों में साफ- सफाई रखते है, उसी तरह हमें अपने आस-पास को साफ एंव हरा- भरा रखने के लिए भी ठोस प्रयत्न करने चाहिए। उन्होंने लोगों को अपने आस-पड़ोस की सफाई और इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंजाब सरकार का साथ देने की अपील की। डॉ. रवजोत सिंह ने जालंधर से ‘स्वच्छता की लहर’ अभियान की शुरूआत की। 24 अक्तूबर से 7 नवंबर तक चलने वाली इस 15 दिवसीय सफाई अभियान का उदेश्य सामुहिक जिम्मेदारी के तौर पर स्वच्छता की महत्ता संबंधी लोगों में जागरुकता पैदा करना है।
ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट
एक घंटा हर रोज सफाई के लिए निकालें
डॉ. रवजोत ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत राज्य भर में नगर निगमों/ कौंसिलों के स्टाफ द्वारा अपने रुटीन काम के बावजूद रोजाना की एक घंटा फालतू सफाई के लिए समर्पित किया जाएगा। उन्होंने इस मौके पीने वाले साफ पानी, बेहतर सड़क बुनियादी ढांचा और बढ़िया सीवरेज सिस्टम जैसी जरूरी सुविधाएं प्रदान करने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता भी दोहराई।
मंत्री ने लोगों को बड़ी संख्या में शामिल हो कर इस अभियान को लोक लहर में बदलने की अपील भी की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर इसकी निगरानी करेंगे। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. रवजोत ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में ‘आप’ पंजाब में होने वाली चार उप विधान सभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन के साथ पूर्व विधायक व उसका भतीजा गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Kapurthala Crime News : कपूरथला अस्पताल से आतंकी को छुड़ाने की कोशिश