Punjab News : पंजाब में गन्ने के समर्थन मूल्य में इजाफा

0
112
Punjab News : पंजाब में गन्ने के समर्थन मूल्य में इजाफा
Punjab News : पंजाब में गन्ने के समर्थन मूल्य में इजाफा

अब 401 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा मूल्य

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में 10 रुपए की वृद्धि करने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब इस सीजन में किसानों को 401 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत मिलेगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए कृषि विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस फैसले से हजारों किसानों को लाभ होगा और उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। ज्ञात रहे कि इससे पहले प्रदेश में पिछले साल प्रदेश में गन्ना का मूल्य 391 रुपए था जिसमें सरकार ने 10 रुपए की वृद्धि करने के बाद अब यह 401 रुपए हो गया है।

सरकार ने जारी की अधिसूचना

सरकार द्वारा इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार गन्ने की सी-बीपीओ95, 96, 92, सी-ओ.15023, सी-ओ118, सी-जेओ85, सी-जेओ64 और भारत सरकार की तरफ से अधिसूचित अन्य गन्ने की किस्मों के लिए राज्य समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 401 रुपए किया जाता है।

विभाग ने कहा है कि निजी चीनी मिलों की तरफ से गन्ने की पिछली और इस बार की किस्मों के लिए क्रमवार 391 और 401 रुपये प्रति क्विंटल में से 329.50 और 339.50 रुपये जारी किए जाएंगे। बकाया राशि 61.50 रुपये प्रति क्विंटल बतौर सब्सिडी सरकार की तरफ से सीधे गन्ना काश्तकारों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। निजी मिलों की तरफ से अदायगी करने के बाद ही सरकार की तरफ से यह सब्सिडी राशि जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : किसान आंदोलन में दोबारा जान फूंकने की तैयारी में संगठन

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : जनता ने भाजपा को आईना दिखाया : राजा वड़िंग

किसानों का जीवन स्तर सुधारने को सरकार प्रयासरत्त

कृषि विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। इसी के चलते सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश में गन्ने का सबसे ज्यादा मूल्य देने वाले प्रदेशों में से एक है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों को रोकने के बजाय केंद्र उनके मुद्दे हल करे : मान

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : उपचुनाव से मजबूत हुई आप, कांग्रेस से छीनी तीन सीट