Support Cowshed: मदन मोहन छाबड़ा ने गौशाला में किया चोखर भेंट

0
455
Support Cowshed

आज समाज डिजिटल, पठानकोटः

Support Cowshed: गोपाल धाम गौशाला को समाज सेवक मदन मोहन छाबड़ा ने 4 बोरियां चौखर भेंट की हैं। प्रधान विजय पासी ने बताया कि समाज सेवक मदन मोहन छाबड़ा समय-समय पर गौशाला को गायों के लिए चारा और आर्थिक सहयोग देते रहते हैं इसी कड़ी में इन्होंने आज गौशाला को 4 बोरियां चौखर भेंट की हैं जिसके लिए वह गौ सेवा समिति की तरफ से इनका धन्यवाद करते हैं।

Read Also: Congress Party Meeting: सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगा पार्टी के नए युग का उदय : बतरा

गौशाला को सहयोग करें शहर के लोग Support Cowshed

उन्होंने कहा कि शहर के अन्य लोग भी गौशाला को सहयोग करें ताकि गौशाला में और बेहतर ढंग से गायों की सेवा की जा सके उन्होंने कहा कि गायों में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। इनकी सेवा करने से पुण्य मिलता है इसलिए लोग गौशाला में आकर गौ माता की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इस मौके पर प्रसिद्ध समाज सेवक सतीश महेंद्रू, डॉ.एम.एल अत्री, डॉ तरसेम सिंह, पंडित बृजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Also Read : झटका: हरियाणा रोडवेज के सेवानिवृत्तकर्मियों की मुफ्त बस यात्रा पर ब्रेक, विरोध Brakes On Free Bus Travel