हिमाचल में कोरियर से नशे की सप्लाई, तीन तस्कर दबोचे

0
624

हरियाणा के रोहतक से चिट्टा पहुंचता था
आज समाज डिजिटल, शिमला:
शिमला ने कोरियर के माध्यम से हेरोइन की सप्लाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें पुलिस ने 24 अगस्त को शिमला के हीरानगर में एक बस में बिलासपुर के युवक गौरव से चिट्टा बरामद कर उसे गिरफ्तार भी किया था। कार्रवाई करते हुए पुलिस में एक अन्य युवक को भी बिलासपुर से काबू किया। पुलिस पूछताछ में सबसे पहले पकड़े गए युवक गौरव ने बताया कि उसे चिट्ंटा रोहतक से किसी युवक ने कोरियर के माध्यम से भेजा है। यहा चिट्टा रोहतक से यहां पहुंचा है। इसके बाद पुलिस ने रोहतक में सूरज नामक आरोपी को काबू कर लिया।