Aaj Samaj (आज समाज),Charas Supplier Accused Woman Arrested,पानीपत : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 1 किलो 500 ग्राम चरस नशा तस्करी मामले में वीरवार को सप्लायर आरोपी महिला को विकास नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनोरमा निवासी बेतिया चंपारण बिहार हाल विकास नगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी महिला ने चरस सप्लाई करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चरस बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 25 फरवरी को गांव आसन कला के नजदीक नाकाबंदी कर इक्को गाड़ी सवार नशा तस्कर आरोपी दया सिंह निवासी डिडवाड़ा जीन्द को 1 किलो 500 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में चरस अपने चचरे भाई के ससुर अतोलापुर निवासी अतर सिंह से 68 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी अतर सिंह को गिरफ्तार किया था।
आरोपी अतर सिंह ने पूछताछ में गांव खोतपुरा निवासी सुनील से उक्त चरस खरीदकर दया सिंह को बेचने बारे स्वीकारा था। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस विकास नगर निवासी महिला मनोरमा से खरीदकर अतर सिंह को बेचने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी महिला मनोरमा की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…