Superstition: छत्तीसगढ़ में छह महीने के मासूम सहित 4 लोगों की हत्या

0
156
Superstition छत्तीसगढ़ में छह महीने के मासूम सहित 4 लोगों की हत्या
Superstition : छत्तीसगढ़ में छह महीने के मासूम सहित 4 लोगों की हत्या

Chhattisgarh Crime, (आज समाज), रायपुर: छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास में आकर पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल है। वारदात बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद की है। मौत के घार उतारे गए अन्य तीन लोगों में दो महिलाएं और एक पुरुष है। पुरुष 45 वर्षीय चेतराम है। वहीं महिलाओें में जमुना बाई केवट और यशोदा बाई केवट हैं। बच्चा जमुना बाई का है।

तीन लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम लगभग 7.30 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या की सूचना पर थाना कसडोल का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा और त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शक के आधार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ये तीनों लोग मृतक परिवार के पड़ोसी हैं।

आरोपियों को था जादू टोना करने का शक

जिन तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें रामनाथ पाटले, . दीपक पाटले और दिल कुमार पाटले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध आरोपियों द्वारा अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने में मृतक परिवार द्वारा जादू टोना करने का शक होना बताया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।