नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर दशकों बाद अब फैसला आने वाला है इसे लेकर एक ओर खुशी है तो दूसरी ओर तनाव भी है। देश का सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े इसके लिए जरूरी है कि लोग शांति बनाए रखें और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत ने लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से शांत रहने और फैसले का सम्मान करने की अपील करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग मुझे भाजपा का व्यक्ति बताने की कोशिश में हैं। यह सच नहीं है।
कोई भी राजनैतिक दल खुश होगा अगर कोई भी उनका साथ देगा। लेकिन फैसला लेना मेरे ऊपर है। दूसरी ओर फैसले से पहले पूरी सर्तकता बरती जा रही है। किसी भी अप्रीय घटना को रोकने के लिए पहले ही कदम उठाए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के मद्देनजर सभी राज्यों से चौकस रहने को कहा है। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से अलर्ट रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।