Superintending Engineer RK Sharma: ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों की सभा के साथ घर-घर जाएगी विभाग की टीमें

0
186
अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा
अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा

Aaj Samaj, (आज समाज),Superintending Engineer RK Sharma,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में नियुक्त की गई क्रियान्वयन सहयोगी संस्था के जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर व समाज शास्त्री अब जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का पुनर्गठन करवाने का कार्य करने के साथ-साथ घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से सर्वे के माध्यम से जल जीवन मिशन के हर घर नल से जल की स्थिति भी जानेगी।

यह जानकारी देते हुए अधीक्षक अभियंता आरके शर्मा ने बताया कि हरियाणा के प्रत्येक जिले में जल जीवन मिशन के तहत क्रियांन्वयन सहयोगी संस्थाओं की नियुक्ति की गई है। जिला महेंद्रगढ़ में युवा मित्र नाम से एंजेंसी है जिसका स्टाफ जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों व ग्राम जल सीवरेज समिति को पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार करेंगी।

सर्वे में ग्राम पंचायतें करें सहयोग ताकि हर घर को मिले निरंतर जल : आरके शर्मा

उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में कार्यरत जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार व खंड संसाधन संयोजक इनकी गतिविधियों में सहयोग के साथ-साथ उनकी निरीक्षण भी करेंगे। जिला महेंद्रगढ़ में जिला जल एवं सीवरेज समिति का अहम रोल है। जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग मंडल 1 के कार्यकारी अभियंता नितिन मोदी है। इसके अलावा जिले में जल जीवन मिशन की सहायक गतिविधियों व प्रशिक्षण संबंधित कार्य जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा की निगरानी में आयोजित किए जाने हैं। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं वहीं सर्वे करने वाली टीम को प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है।

श्री शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की भूमिका सबसे अहम है। जिस ग्राम पंचायत की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्य जितना जागरूक व सक्रिय होंगे उस ग्राम पंचायत में पीने के पानी संबंधित हर समस्या का समाधान संभव है। इसलिए सभी ग्राम सरपंच अपनी ग्राम पंचायत में एक्टिव सदस्यों की समिति का जल्द से जल्द गठन करें ताकि जिले की हर ग्राम पंचायत में हर घर नल, स्वच्छ जल, व निरंतर जल मिल सके। पेयजल कनेक्शन संबंधित समस्याओं का समाधान भी इस सर्वे के आधार पर किया जाएगा वहीं पेंडिग कार्यों में भी ये सर्वे अहम भूमिका अदा करेगा।

इन ग्राम पंचायतों से शुरू होगा सर्वे

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि जिले की 343 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत सर्वे किया जाना है। इसी के आधार पर 24 अप्रैल से खंड अटेली नांगल से तोबड़ा व खैरानी, खंड कनीना से सिगड़ी, भड़फ व उच्चत, खंड महेंद्रगढ़ से डुलाना व बास खुडाना ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक आयोजित की जाएगी व हाउसहोल्ड सर्वे शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नांगल चौधरी से दौंगली, रायमलिकपुर, नारनौल से जैलाफ, भुषण खुर्द व बड़गांव, निजामपुर खंड से बसीरपुर व कारोली, सतनाली खंड से सतनाली व सिहमा खंड से आजमनगर व सुरानी ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक अयोजित होगी। उन्होंने बताया कि हाउसहोल्ड सर्वे के दौरान टीमों द्वारा जल जीवन मिशन से जुड़े लगभग 30 सवाल पूछे जाएंगे। जिससे जल जीवन मिशन की यथास्थिति जांची जा सके। वहीं जिन उपभोक्ताओं के पेयजल कनेक्शन संबंधित समस्याओं को भी दूरूस्त करने का कार्य किया जाएगा। पेयजल बिलों के भुगतान को लिए भी उपभोक्ताओं को प्रेरित करने का कार्य भी टीम द्वारा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Pension of Journalists: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मीडियाकर्मियों को मिलने वाली पेंशन राशि में बढ़ोतरी की घोषणा सराहनीय कार्य: जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें : Indira Gandhi (PG) Women’s College: आई. जी कॉलेज की चार छात्राओं  का कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में रहा बेहतरीन प्रदर्शन

Connect With Us: TwitterFacebook