नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला पुलिस अधीक्षक लोगों की शिकायत सुनने के लिए सप्ताह में मंगलवार को स्पेशल महेंद्रगढ़ आते हैं। इससे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के आसपास के लोगों को काफी मदद मिली है। आसपास के लोगों को ज्यादा दूरी तय न करते हुए नजदीक ही उनकी समस्याओं की सुनवाई हो जाती है। जिससे लोग निसंकोच होकर अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर आते हैं। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण महेंद्रगढ़ पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुन कर मौके पर निपटारा किया। इस दौरान एएसपी सिद्धांत जैन भी मौजूद रहे।
पुलिस ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को महेंद्रगढ़ थाना में पहुंचे। जहां पर मौजूद फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर समाधान किया गया। एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना व सिटी थाना महेंद्रगढ़ के एसएचओ को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डालें। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनें और त्वरित कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें : सही पोषण देश रोशन विषय पर राजकीय महाविद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित
ये भी पढ़ें : डायल 112 की टीम ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर करवाया उपचार