Superintendent Suspended For Molesting Female ग्रुप डी की महिला कर्मचारी से छेडछाड़ मामलें में अधीक्षक सस्पैंड

आज समाज डिजिटल, पंचकूला

Superintendent Suspended For Molesting Female : शिक्षा विभाग की ग्रुप डी की महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ मामलें में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तैनात अधीक्षक रामलाल हंस को विभाग ने सस्पैंड कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी पर छेड़छाड़ करने के मामलें में महिला थाना पंचकूला में 5 जनवरी को संबंध में मामला दर्ज था। उसके बाद भी शिक्षा विभाग ने उपरोक्त अधीक्षक को 26 जनवरी 2022 पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल से सम्मानित करवा दिया था।

महिला के पति सेना में तैनात है। शिक्षा विभाग व अधीक्षक के खिलाफ उचित कार्यवाही न होने के कारण उसने न्याय के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में केस किया था।(Superintendent Suspended For Molesting Female)  जिसके कारण विभाग ने तुरन्त प्रभाव से डीईओ कार्यालय के अधीक्षक को सस्पैंड़ कर हैडक्वाटर कैथल कर देने के आदेश जारी कर दिए। आज समाज ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

पीड़िता के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की

महिला जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में अधीक्षक के पद पर तैनात कर्मचारी पर छेड़छाड़ करने के मामलें में महिला थाना पंचकूला में 5 जनवरी को संबंध में मामला दर्ज है। सैनिक का आरोप है कि उसकी पत्नी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचकूला में तैनात सुपरिटेंडेंट रामलाल हंस ने आर्मी कैंटीन से सामान दिलाने को कहा था। (Superintendent Suspended For Molesting Female) बहाने से सुपरिटेंडेंट पीड़िता को दफ्तर ले गया जहां उसने पीड़िता के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की। पीड़िता आरोपित को चकमा देकर वहां से भाग निकली और आटो पकड़कर दफ्तर पहुंची।

पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर केस को जांच शुरू करदी

उसके बाद वकील के मार्फत निदेशक शिक्षा विभाग व डीईओ पंचकूला को शिकायत दी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही हुई। इसके बाद उसने वूमेन पुलिस स्टेशन पंचकूला में शिकायत दी। पुलिस ने मामले में जीरो एफआइआर दर्ज कर केस को जांच के लिए एसएसपी मोहाली दफ्तर ट्रांसफर कर दिया। मामला जीरकपुर का होने पर केस को स्थानीय थाने में ट्रांसफर कर दिया था।

जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला उर्मिला ने बताया कि शिक्षा विभाग ने ग्रुप डी की महिला कर्मचारी से छेडछाड़ मामलें में अधीक्षक रामलाल हंस को सस्पैंड कर हैडक्वाटर कैथल कर देने के आदेश जारी कर दिए। डीईओ ने बताया कि कार्यालय से कुछ सरकारी कागजात चुराने के मामले में भी विभाग ने सैक्टर 7 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट