इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल में जिला परिषद के 25 वार्डो ओर 9 ब्लॉक समितियों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चूका है , वोटिंग के लिए बनाए गए है 892 मतदान केंद्र, सात लाख 55 हजार वोटर । जिले में 176 संवेदनशील और 208 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित किये गए है जहाँ सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबन्ध किये गए है । सबसे अधिके अति संवेदनशील बूथ असन्ध में है जिन की संख्या 50 है।
उपायुक्त अनीश कुमार यादव
वहीं जिले में चुनाव व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव व जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने गांव दर गांव बूथ स्तर पर दौरा किया और चुनाव व्यवस्था का हाल जाना।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया
जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि जिले में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के 4 हजारों से ज्यादा तैनाती की हुई है। जिले में 208 अतिसंवेदनशील बूथ है जिन पर अतिरिक्त पुलिस लगाई हुई है ।
पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण रहा
जिला उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने कहा पूरे जिले में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है। चुनाव शुरुआत होते ही एक दो बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत मिली थी जिन को बदल कर दूसरी मशीन दे दी गई थी। और मैं सभी जिला वासियों से अपील करता हूं कि वह किसी के दबाव में आकर वोट ना करें अपने सोच समझ कर ही निष्पक्ष तरीके से वोट करें ।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम