नीरज कौशिक, Mahendragarh News : जिला पुलिस अधीक्षक लोगों की शिकायत सुनने के लिए सप्ताह के हर मंगलवार को स्पेशल महेंद्रगढ़ में आते है। इससे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के आसपास के लोगों को काफी मदद मिली है।
ये भी पढ़ें : महम नगर पालिका चुनाव को लेकर सामान्य, खर्च व पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन भी रहे मौजूद
आसपास के लोगों को ज्यादा दूरी तय न करते हुए नजदीक ही उनकी समस्याओं की सुनवाई हो जाती है। जिससे लोग निसंकोच होकर अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर आते हैं। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण महेंद्रगढ़ पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुन कर मौके पर निपटारा किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ सिद्धांत जैन भी मौजूद रहे।
रात के समय गश्त को बढ़ाएं
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को महेंद्रगढ़ थाना पहुंचे। जहां पर मौजूद फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर समाधान किया गया। एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना व सिटी थाना महेंद्रगढ़ के एसएचओ को निर्देश दिए कि रात के समय गश्त को बढ़ाएं। जरूरत के अनुसार नाके लगाए जाएं। किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डालें।