पुलिस अधीक्षक ने लिया बूथों की सुरक्षा का जायजा

0
288
Superintendent of Police took stock of the security of the booths
Superintendent of Police took stock of the security of the booths

इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने लिया बूथो की सुरक्षा का जायजा। पुलिस अधीक्षक ने उमरी, मिर्जापुर, बारना गांव मे बने सवेदनशील बूथो का लिया जायजा। पुलिस अधीक्षक ने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को दिये दिशा-निर्देश।

डयूटियो पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी

Superintendent of Police took stock of the security of the booths
Superintendent of Police took stock of the security of the booths

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला मे सभी स्थानो पर सुबह 7 बजे से सुचारु रुप से चल रहा है मतदान। अलर्ट होकर कर रहे हैं डयूटी। पूरे जिले मे शान्तिपूर्वक चल रहा है मतदान। मतदाताओ से अपील है कि बिना किसी डर, भय के निसंकोच करें मतदान। सभी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोगों से भी यही अपील है कि वह निर्भीकता से वोट डाले। पर्याप्त पुलिस बल मतदान केंद्रों पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter Facebook