Superintendent of Police Nitish Aggarwal : पुलिस अधीक्षक ने महेंद्रगढ़ कार्यालय में सुनी लोगों की शिकायतें

0
202
फरियादियो की शिकायत सुनते पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल।
फरियादियो की शिकायत सुनते पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Superintendent of Police Nitish Aggarwal , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
‌पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ में फरियादियों की जन शिकायतें सुनी व मौके पर निस्तारण भी किया तथा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक लोगों की शिकायत सुनने के लिए सप्ताह में मंगलवार को स्पेशल महेंद्रगढ़ जाते हैं। इससे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के आसपास के लोगों को काफी मदद मिली है। आसपास के लोगों को ज्यादा दूरी तय न करते हुए नजदीक ही उनकी समस्याओं की सुनवाई हो जाती है। जिससे लोग निसंकोच होकर अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर आते हैं। आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नितिश अग्रवाल महेंद्रगढ़ पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुन कर मौके पर निपटारा किया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को महेंद्रगढ़ थाना में पहुंचे। जहां पर मौजूद फरियादियों की शिकायतें सुनीं और मौके पर समाधान किया गया। एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डालें। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनें और त्वरित कार्रवाई करें।

यह भी पढ़े  : Amrit Sarovar Yojana : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने किया अमृत सरोवरों का दौरा

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook