प्रवीण वालिया, करनाल, 25 फरवरी :
पुलिस महानिरीक्षक करनाल मण्डल, करनाल श्री सतेन्द्र कुमार गुप्ता भा.पु.से. और पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिले में पैदल गश्त अभियान चलाया गया, जिसके तहत जिला वासीयों में सुरक्षा और कानुन व्यवस्था के एहसास को पुख्ता किया गया।
इस अभियान में जिला पुलिस की करीब 40 टीमों में 250 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए गश्त की। इस पैदल गश्त का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के मध्य मित्रता पूर्ण संबंध स्थापित करके असामाजिक व अपराधिक प्रवृति के लोगों में डर पैदा करना है। हर प्रबंधक थाना द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर पैदल गश्त की गई। इस दौरान कई स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के भी चालान किए गए।
पैदल गश्त के माध्यम से लोगों में सुरक्षा की भावना को दिया बल
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगाराम पूनिया ने बताया कि भविष्य में भी पुलिस पैदल गश्त के माध्यम से आम नागरिकों से वार्तालाप करके उनकी समस्या जानने का प्रयास करेगी और उनकी समस्या का प्रभावी निवारण भी करेगी, ताकि इस पैदल गश्त के माध्यम से लोगों में सुरक्षा की भावना को बल दिया जा सके। उन्होंनें बताया कि जिला के सभी थाना प्रबंधकों और चौंकी इन्चार्जों को भविष्य में भी इस तरह की पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उन्होंनें करनाल वासीयों आश्वासन दिया कि करनाल पुलिस करनाल वासीयों की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी
यह भी पढ़ें –मास्टर वॉलिंटियर्स दिलाएंगे युवाओं को नशे से छुटकारा
यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें –26 फरवरी को करनाल में होगा जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन : प्रो. रणधीर सिंह