करनाल, 4अप्रैल, इशिका ठाकुर :
पिछले दिनों करनाल पुलिस ने नशा तस्कर केहर सिंह की लगभग 5 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज करवाया था। इससे पूर्व भी पुलिस ने केहर सिंह की लगभग 1.5 करोड रूप्ये की संपत्ति को फ्रीज करवाया था।
इस मामले में इंद्री पुलिस के तीन कर्मचारियों थाना प्रबंधक विनोद कुमार, उप निरीक्षक शमशेर सिंह व उप निरीक्षक हिम्मत सिंह डिटेक्टिव स्टाफ को पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान पत्र देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।
नशा तस्करों के खिलाफ की गई इस प्रकार की कार्यवाही से करनाल पुलिस को उम्मीद है कि ऐसे आरोपी नशा तस्करी का रास्ता छोडकर समाज की मुख्य धारा में लोटकर एक साधारण व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : लुटेरे जेल जाएंगे कमेरों का राज बनेगा – अभय चौटाला
यह भी पढ़ें : फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर 6 अप्रैल को सड़कों पर उतरेंगे किसान
यह भी पढ़ें : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 28 मई को जींद में करेगा जोरदार रैली : शिवदत्त शर्मा