प्रवीण वालिया, करनाल:
Superintendent Of Police Gangaram Poonia Wished Holi: होली के इस पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सभी करनाल वासियों को होली की शुभकामनाएं दी और साथ ही अधिक सतर्क रहते हुये रंगों व खुशियों के पर्व होली को सुरक्षित एंव इको-फ्रेंडली तरीके से आपसी भाईचारा बनाए रखते हुये मनाने के लिये आग्रह भी किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मनाने और इस दौरान किसी भी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करने की अपील की।
पुलिस की पैनी नज़र ( Police Gangaram Poonia wished Holi )
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस के तमाम पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व विशेष यूनिटों की टीमों को जिला भर में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिये निर्देश दिये गये। होली पर्व के पावन अवसर पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पर्याप्त व व्यापक पुलिस प्रबंध किये गये हैं। शराब पीकर गाडी चलाने व हुडदंगबाजी करने वालों पर नजर रखने के लिये जिले में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की गई है।
होली पर मचाया हुड़दंग तो खैर नहीं (Superintendent Of Police Gangaram Poonia Wished Holi)
इसके अतिरिक्त होली समारोह स्थलों और सभाओं में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सार्वजनिक स्थानों पर गश्त करने के लिये पुलिस टीमें भी बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरनी बनी रहेगी और किसी भी गैर कानूनी गतिविधी में शामिल पाए जाने पर कानूनन सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी संदिग्ध सूचना या अपराधिक गतिविधि होने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी, डायल 112 या करनाल पुलिस के कण्ट्रोल रूम को सूचित करें।
Connect With Us : TwitterFacebook