इशिका ठाकुर,करनाल:
बीते दिनों करनाल के सेक्टर 14 में एक समुदाय के कई युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। विवाद का कारण सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट बताए जा रहे हैं। युवकों द्वारा की गई पिटाई का शिकार हुए संदीप ने मामले की शिकायत सेक्टर 13 पुलिस चौकी में दी थी।
युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली थी पोस्ट
घटना के अनुसार एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी और उस पर 2 समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे को भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे। कमेंट से नाराज एक समुदाय के युवकों ने संदीप नाम के एक युवक की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों ने अपने अपने समाज पर एक दूसरे द्वारा कमेंट करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है तथा अन्य युवकों की भी पहचान कर उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि आरोपी युवकों को लेकर कुछ लोग उनसे मुलाकात करने आए थे उनका कहना है कि इस मामले में किसी भी निर्दोष पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी और पूरे मामले की जांच निष्पक्षता की जाए।
पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को भी आईडेंटिफाई किया : SP
SP गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को भी आईडेंटिफाई किया है जिस की गहनता के साथ जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
इसके साथ ही करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कम उम्र के युवकों से अपील करते हुए कहा कि युवक सोशल मीडिया को आरोप-प्रत्यारोप और एक दूसरे की भावना को भड़काने और अभद्र पोस्ट डालने जैसे कार्य ना करें बल्कि सोशल मीडिया का प्रयोग समाज हित में करते हुए इसका लाभ उठाएं। कुछ नौजवान सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए बेवजह अपना समय बर्बाद करते हैं जिससे ना केवल समाज का अहित होता है बल्कि एक दूसरे की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाते हैं|
समाज में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करें
उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि को भी लिखा है की पुलिस द्वारा जो सोशल मीडिया के अकाउंट आईडेंटिफाई किए गए हैं उनकी जानकारी पुलिस को दी जाए जिसके आधार पर पुलिस इनकी जांच करते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि लोगों को चाहिए कि सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट डालकर युवक अपनी एनर्जी और समय बर्बाद ना करें बल्कि अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुए समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करें | उन्होंने कहा कि शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पहले भी एक बार बैठक की जा चुकी है और जल्द ही एक बार फिर बैठक की जाएगी ताकि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे|
ये भी पढ़ें : करनाल पकड़े गए आतंकी की गर्लफ्रेंड का पुलिस ने किया खाता सीज, संदिग्ध आतंकी परमिंदर को भी लिया प्रोडक्शन वारंट पर
ये भी पढ़ें : मानवता जन शक्ति फाउंडेशन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर