नौजवान युवक सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर अपनी एनर्जी और समय बर्बाद ना करें : पुलिस अधीक्षक

0
417
Superintendent of Police Gangaram Poonia
इशिका ठाकुर,करनाल:
बीते दिनों करनाल के सेक्टर 14 में एक समुदाय के कई युवकों ने एक युवक की पिटाई कर दी। विवाद का कारण सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट बताए जा रहे हैं। युवकों द्वारा की गई पिटाई का शिकार हुए संदीप ने मामले की शिकायत सेक्टर 13 पुलिस चौकी में दी थी।

युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली थी पोस्ट 

Superintendent of Police Gangaram Poonia

घटना के अनुसार एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी और उस पर 2 समुदाय के लोग आपस में एक दूसरे को भद्दे भद्दे कमेंट करने लगे। कमेंट से नाराज एक समुदाय के युवकों ने संदीप नाम के एक युवक की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों ने अपने अपने समाज पर एक दूसरे द्वारा कमेंट करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले पर जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि इस घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनके आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा है तथा अन्य युवकों की भी पहचान कर उन्हें भी हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि आरोपी युवकों को लेकर कुछ लोग उनसे मुलाकात करने आए थे उनका कहना है कि इस मामले में किसी भी निर्दोष पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी और पूरे मामले की जांच निष्पक्षता की जाए।

पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को भी आईडेंटिफाई किया : SP

Superintendent of Police Gangaram Poonia

SP गंगाराम पूनिया ने कहा कि पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को भी आईडेंटिफाई किया है जिस की गहनता के साथ जांच की जाएगी और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
इसके साथ ही करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कम उम्र के युवकों से अपील करते हुए कहा कि युवक सोशल मीडिया को आरोप-प्रत्यारोप और एक दूसरे की भावना को भड़काने और अभद्र पोस्ट डालने जैसे कार्य ना करें बल्कि सोशल मीडिया का प्रयोग समाज हित में करते हुए इसका लाभ उठाएं। कुछ नौजवान सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए बेवजह अपना समय बर्बाद करते हैं जिससे ना केवल समाज का अहित होता है बल्कि एक दूसरे की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाते हैं|

समाज में भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करें

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने कुछ सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक आदि को भी लिखा है की पुलिस द्वारा जो सोशल मीडिया के अकाउंट आईडेंटिफाई किए गए हैं उनकी जानकारी पुलिस को दी जाए जिसके आधार पर पुलिस इनकी जांच करते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि लोगों को चाहिए कि सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट डालकर युवक अपनी एनर्जी और समय बर्बाद ना करें बल्कि अपने कैरियर को ध्यान में रखते हुए समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास करें | उन्होंने कहा कि शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ पहले भी एक बार बैठक की जा चुकी है और जल्द ही एक बार फिर बैठक की जाएगी ताकि समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे|