Superintendent of Police Arsh Verma Mahendragarh : पुलिस अधीक्षक ने महेंद्रगढ़ कार्यालय में सुनी लोगों की शिकायतें

0
51
लोगों की शिकायतें सुनते पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा।
लोगों की शिकायतें सुनते पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा।
  • लोकसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज),Superintendent of Police Arsh Verma Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा महेंद्रगढ़ क्षेत्र व आसपास के लोगों की शिकायत सुनने के लिए आज मंगलवार को महेंद्रगढ़ कार्यालय में पहुंचे और लोगों की शिकायतें सुन कर उनका समाधान किया गया। एसपी ने लोगों की शिकायतें सुनकर और मौके पर समाधान करते हुए समस्याओं से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान महेंद्रगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से फरियादी अपनी शिकायत लेकर आए हुए थे, जिनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने संबंधित को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एक एक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले निपटाए। एसपी ने शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। एसपी ने वहां पर मौजूद अधिकारियों को लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को पेंडिंग में न डालें। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनें और त्वरित कार्रवाई करें।

इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चुनावी ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका को अवगत कराते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी से करने की हिदायत दी।

Connect With Us : Twitter Facebook