इशिका ठाकुर , करनाल 28 फरवरी:

आज मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए।
इस अवसर पर मंडलायुक्त डॉक्टर साकेत कुमार ने रमेश कुमार को उनकी लगभग 40 साल की सफल सरकारी सेवा के उपरान्त सेवानिवृत्त के अवसर पर आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे आने वाले समय में निजी जीवन सुखमय व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरकारी सेवा में आमजन की सेवा करने का काम किया है, उसी प्रकार आने वाले समय में भी समाज सेवा के कार्यों को महत्व दें।

कार्यालय के कार्य के प्रति वे सदैव गंभीर रहते थे: रमेश कुमार

Superintendent of Divisional Commissioner’s Office Ramesh Kumar retired from government service

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने कहा कि रमेश कुमार ने अधीक्षक के पद पर रहते हुए अच्छे कार्य किये, वे बड़े ही सरल, ईमानदार और कर्मठ अधिकारी रहे। कार्यालय के कार्य के प्रति वे सदैव गंभीर रहते थे। उनकी सफल सेवानिवृत्ति से जहा खुशी है वहीं इस बात का दुख भी है कि उनकी सेवानिवृत्ति से प्रशासन को एक अच्छे अधिकारी की कमी महसूस होती रहेगी। मंडलायुक्त ने कहा कि अधीक्षक के पद पर रहते हुए रमेश कुमार ने कभी भी शिकायत का मौका नहीं दिया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मंडल आयुक्त कार्यालय के स्टाफ द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर मंडलायुक्त के निजी सचिव दिनेश शर्मा, एएसआर कंवरभान, एडीए संत राम, रीडर शमशेर सिंह, नाजर अमित कुमार, सहायक योगेश कुमार, सुरेन्द्र सैनी, नीरू, विनोद व सहायक राजकुमार, दर्शन सिंह तथा देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

रमेश कुमार ने 7 जून 1983 को स्टैनो टाईपिस्ट के पद पर सरकारी सेवाएं शुरू की थी। इसके उपरांत उन्हें सहायक, उप अधीक्षक तथा अधीक्षक के पद पर कार्य करने का अवसर मिला। अपनी सरकारी सेवा के दौरान वे उपायुक्त कार्यालय करनाल, तहसील कार्यालय इंद्री, एसडीएम कार्यालय इंद्री व गन्नौर, उपायुक्त कार्यालय झज्जर में विभिन्न पदों पर रहे तथा अंत में मंडलायुक्त कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए।

यह भी पढ़ें –नगर निगम बना जनता के लिए नरक निगम : बतरा

यह भी पढ़ें –एडीसी ने ली बैंकर्स की ब्लॉक स्तरीय तिमाही समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook