टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था टॉम लैथम ने

भारतीय स्पिन जोड़ी ने कराई टीम को वापसी

3rd Test Ind vs Nz Day 1 Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया है। इस बीच गेंदबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने संतुलित गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम 235 रन बनाकर आउट हो गई।

भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दिखाया दम

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने दम दिखाते हुए 9 विकेट हासिल किए। इनमें से रविंद्र जड़ेजा ने पांच जबकि वंशिगटन सुंदर ने 4 विकेट हासिल किए। एक विकेट तेज गेंदबाज अर्शदीप को मिला। रविंद्र जड़ेजा ने अपने 22 ओवर में एक मेडन फेंकते हुए 65 रन खर्च किए जबकि पांच विकेट लिए। दूसरी तरफ वशिंगटन सुंदर ने 18.4 ओवर में 81 रन दिए और चार विकेट लिए।

दोनों टीमों में किया गया बदलाव

दोनों टीमों की तरफ से टीम में एक-एक बदलाव किया गया है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को जबकि कीवी टीम ने स्पिनर स्टेनर की जगह ईश सोढ़ी को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है।

इस तरह है भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

इस तरह है न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।

भारत के लिए निराशाजनक रही यह सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की मौजूदा सीरीज निराशाजनक रही है। सीरीज शुरू होने से पहले किसी ने भी यह अंदाजा नहीं लगाया था कि टीम इंडिया इस तरह का प्रदर्शन करेगी। न्यूजीलैंड से पहले भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैच की सीरीज में आसानी से 2-0 से हराया था। उस सीरीज में न केवल भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था बल्कि गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के गेंदबाज तो सही प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई है। जिसके चलते टीम इंडिया ने 2012 के बाद कोई सीरीज गवाई है।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Ind vs Nz Test Series : पुणे टेस्ट हार से टीम इंडिया को चौतरफा नुकसान