HEADLINES :
प्रवीन दतौड़,सांपला
Super Specialist Hospital : सांपला के पूर्वी बाइपास स्थित बाबा कालीधाम आश्रम में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बाबा कालीधाम चैरिटेबल द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा। आश्रम संचालक बाबा कालीदास ने बताया कि मार्च, अप्रैल तक हॉस्पिटल में आमजन को चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हॉस्पिटल उद्वघाटन को लेकर बातचीत हो गई है।
संभावना जताई जा रही है कि पांच राज्यों के विधानसभा ख्चुनाव बाद कभी भी प्रधानमंत्री का सांपला आगमन हो सकता है। क्षेत्र के लोगों को वाजिब दाम पर अच्छी सुविधा देने का दावा आश्रम की तरफ से किया जा रहा है। जरूरतमंदों को पीजीआईएमएस की तर्ज पर 10,20 रूपए से पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। वहीं बीपीएल परिवार वालों से किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आयुष्मान कार्ड , हरियाणा सरकार सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा कंपनी कंपनियों का पैनल भी मिलेगा । हालांकि जिस भवन में हॉस्पिटल बनाया जा रहा है,वहां भवन निमार्ण कार्य पहले ही हो चूका था । कारोना संक्रमण से पहले इसी भवन में वैदिक कॉलेज बनाए जाने की आश्रम द्वारा तैयारी की जा रही थी । लेकिन कोरोना काल के समय मरीजों की मौत से बाबा आहत हो गये और वैदिक कॉलेज बनाने के निर्णय को कुछ समय टाल दिया गया । हालांकि आश्रम की तरफ से जल्द ही वैदिक कॉलेज भी बनाने का दावा किया जा रहा है।
बाबा कालीदास के अनुसार देश के नामचीन चिकित्सकों के अलाव विदेश के चिकित्सक भी हॉस्पिटल में सेवांए देगें । हॉस्पिटल पूरी तरह चैरिटेबल के तहत संचालित किया जाएगा । करीब 8 हजार वर्गगज में बन रहे हॉस्पिटल की 4 फ्लोर पहले ही तैयार हो चूकी हैं। अब चिकित्सा संबधित मशीने,उपकरण ,एयर कंडीशन फिटिंग का काम चल रहा है।
डा.राजेश के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए हॉस्पिटल में 50 बैड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों से लैस किए जाएगें । ताकि आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी न उठानी पड़े । देश के नामचीन हॉस्पिटलों को देखते हुए 18 ओपीडी प्वांइट बनाएं गये हैं।
Super Specialist Hospital
Also Read : पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराधी को कठोर सजा देने का प्रावधान : रंजन शर्मा : Punishment Provision In POCSO Act
Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…