सांपला के कालीधाम में बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल : Super Specialist Hospital

0
828
Super Specialist Hospital
Super Specialist Hospital

Super Specialist Hospital

HEADLINES : 

  • सांपला के कालीधाम में 350 बैड का करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
  • रोहतक पीजीआईएमएस व मेदांता के समान वाजिब दाम पर मिलेगी सुविधाएं
  • मार्च,अप्रैल तक शुरू होने की संभावना
  • प्रधानमंत्री करेगें हॉस्पिटल का उद्वघाटन

प्रवीन दतौड़,सांपला

Super Specialist Hospital : सांपला के पूर्वी बाइपास स्थित बाबा कालीधाम आश्रम में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बाबा कालीधाम चैरिटेबल द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा। आश्रम संचालक बाबा कालीदास ने बताया कि मार्च, अप्रैल तक हॉस्पिटल में आमजन को चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हॉस्पिटल उद्वघाटन को लेकर बातचीत हो गई है।

संभावना जताई जा रही है कि पांच राज्यों के विधानसभा ख्चुनाव बाद कभी भी प्रधानमंत्री का सांपला आगमन हो सकता है। क्षेत्र के लोगों को वाजिब दाम पर अच्छी सुविधा देने का दावा आश्रम की तरफ से किया जा रहा है। जरूरतमंदों को पीजीआईएमएस की तर्ज पर 10,20 रूपए से पंजीकरण की सुविधा मिलेगी। वहीं बीपीएल परिवार वालों से किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड , हरियाणा सरकार सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा कंपनी कंपनियों का पैनल भी मिलेगा । हालांकि जिस भवन में हॉस्पिटल बनाया जा रहा है,वहां भवन निमार्ण कार्य पहले ही हो चूका था । कारोना संक्रमण से पहले इसी भवन में वैदिक कॉलेज बनाए जाने की आश्रम द्वारा तैयारी की जा रही थी । लेकिन कोरोना काल के समय मरीजों की मौत से बाबा आहत हो गये और वैदिक कॉलेज बनाने के निर्णय को कुछ समय टाल दिया गया । हालांकि आश्रम की तरफ से जल्द ही वैदिक कॉलेज भी बनाने का दावा किया जा रहा है।

Super Specialist Hospital
Super Specialist Hospital

देश के नामचीन चिकित्सक देंगे सेवा

बाबा कालीदास के अनुसार देश के नामचीन चिकित्सकों के अलाव विदेश के चिकित्सक भी हॉस्पिटल में सेवांए देगें । हॉस्पिटल पूरी तरह चैरिटेबल के तहत संचालित किया जाएगा । करीब 8 हजार वर्गगज में बन रहे हॉस्पिटल की 4 फ्लोर पहले ही तैयार हो चूकी हैं। अब चिकित्सा संबधित मशीने,उपकरण ,एयर कंडीशन फिटिंग का काम चल रहा है।

50 बेड ऑक्सीजन के आरक्षित

डा.राजेश के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए हॉस्पिटल में 50 बैड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों से लैस किए जाएगें । ताकि आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी न उठानी पड़े । देश के नामचीन हॉस्पिटलों को देखते हुए 18 ओपीडी प्वांइट बनाएं गये हैं।
Super Specialist Hospital

Also Read : पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराधी को कठोर सजा देने का प्रावधान : रंजन शर्मा : Punishment Provision In POCSO Act

Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी

Connect With Us : TwitterFacebook