नई दिल्ली, Maruti Dzire: मारुति सुजुकी ने अभी कुछ समय पहले ही अपनी हैचबैक स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन को मार्केट में उतारा है। वहीं अब कंपनी की तैयारी अपनी सेडान सेगमेंट कार मारुति डीजायर के नए मॉडल को बाजार में पेश करने की है। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी इस आने वाली कार में कई आधुनिक फीचर्स के अलावा सनरूफ की सुविधा भी देगी। मारुति डीजायर के नए मॉडल को कंपनी अगले महीने यानी अगस्त 2024 में लॉन्च कर सकती है। वहीं इसमें आपको कई आधुनिक डिजाइन एलिमेंट्स भी देखने को मिल सकते हैं। कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी की इस आने वाली कार में शानदार परफॉरमेंस के साथ ही आपको काफी ज्यादा माईलेज मिलेगा।
स्पेशिफिकेशन्स
कंपनी इस साल मारुति डीजायर के चौथे जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3 सिलेंडर वाला इंजन मिल सकता है। इसके साथ ही कंपनी इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और आटोमैटिक ट्रांस्मिशन का विकल्प भी आफर कर सकती है। इसके माईलेज को लेकर कई रिपोर्ट्स के कहना है की यह कार 25kmpl का माईलेज आफर करेगी। हालांकि मैनुअल वेरिएंट में इसमें आपको 25kmpl और सीएनजी मॉडल में 35kmpl का माईलेज मिल सकता है।
डायमेंशन और कीमत
नई मारुति डीजायर में कंपनी फ्लैट रूफलाइन के अलावा नए रियर ग्लास दे सकती है। वहीं इसमें नए फ्रंट ग्रिल मिलने की भी संभावना है। जो इसके लुक को पहले के मुकाबले ज्यादा इम्प्रूव कर देंगे। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो यह कार 3995एमएम लंबी, 1735 एमएम चौड़ी और 1515 एमएम ऊंची होगी। इसमें आपको 2450 एमएम का व्हीलबेस भी मिलेगा। संभावना है कि कंपनी इसमें 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस उपलब्ध कराएगी। इस कार के कीमत की बात करें तो अभी फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की कंपनी इसे 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लॉन्च करेगी।