Sunrise Public School Bhalsi Panipat वित्तीय साक्षरता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया

0
390
Sunrise Public School Bhalsi Panipat
Sunrise Public School Bhalsi Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Sunrise Public School Bhalsi Panipat,पानीपत : सनराइज पब्लिक स्कूल भालसी में सीबीएसई की तरफ से वित्तीय साक्षरता पर एक सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें अध्यापकों को वित्तीय साक्षरता वह अपने धन की इन्वेस्टमेंट से संबंधित जानकारी दी गई। यह जानकारी देने के लिए सीबीएसई की तरफ से अमित गुप्ता व कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से अर्जुन पाल मौजूद रहे। इस सेमिनार में चेक फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें व कैसे अपने पैसे को म्युचुअल फंड अथवा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें इन सब चीजों के बारे में जानकारी दी गई सेमिनार में स्कूल की प्रिंसिपल मुकेश व वाइस प्रिंसिपल अलका मौजूद रही। अध्यापकों के अनुसार उन्हें काफी बातें सीखने को मिली जो उन्हें उनके पैसे को सुरक्षित रखने व इन्वेस्ट करने में काम आएंगी।
  • TAGS
  • No tags found for this post.