कैथल: अग्रोहा के महालक्ष्मी मंदिर और अग्रसेन एयरपोर्ट से हरियाणा का होगा सूर्योदय

0
508

मनोज वर्मा, कैथल:
हिसार के एयरपोर्ट का नाम श्री अग्रसेन एयरपोर्ट किए जाने पर अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आगेर्नाइजेशन प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश गर्ग व अग्रवाल वैश्य समाज सोशल मीडिया प्रदेश सयोंजक हिमांशु गोयल ने कैथल जिला भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुज्जर के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अन्य नेताओं का आभार जताया है। इस खुशी को लेकर सभी पदाधिकारियों ने धर्म नगरी कैथल में मिठाई बांटी। वेद गर्ग ने हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थापित एयरपोर्ट का नाम अग्र शिरोमणि श्री अग्रसेन महाराज जी के नाम पर किए जाने पर केंद्र सरकार,नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया है। जिन्होंने महाराजा श्री अग्रसेन जी के नाम से हिसार एयरपोर्ट नामकरण के लिए काबिले तारीफ कार्य किया है। इस खुशी को लेकर इस अवसर पर शुभम गुप्ता, मोहन व गणमान्य की उपस्थित रहे।