नई दिल्ली। अभिनेत्री सनी लियोन पिछले कुछ समय से परदे से दूर हैं लेकिन उनके फैंस ये जानकर बेहद खुश होंगें की वो जल्दी ही धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं। वो जल्द ही एकता कपूर की वैब सीरिज में नजर आएंगी। जिसका नाम है कामसूत्र। कामसूत्र एक किताब है जिसे वात्यायन ने लिखा है जो जिंदगी जीने के तरीके के मूल बताती है।
अब सनी लियोन एक बार फिर से कामसूत्र का पाठ पढ़ाने के लिए लौट रही हैं। एकता कपूर का मानना है कि ये किरदार, सनी लियोन से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है।