Sunny Leone 11th Wedding Anniversary

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Sunny Leone 11th Wedding Anniversary :
 सनी लियोन को बॉलीवुड में डेब्यू किए एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने ग्लैमर, शोहरत के जरिए सिनेमा की इस छोटी सी दिखने वाली दुनिया में अपनी एक अलग जगह बना ली है सनी लियोन एक अभिनेत्री होने के अलावा डेनियल वेबर की पत्नी और तीन प्यारे बच्चों की मां भी हैं। सनी-डैनियल के लिए यह दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन दोनों ने साथ जीने-मरने का प्रण लिया था। सनी-डैनियल की शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं। शादी के 11 साल पूरे होने पर सनी ने एक खास तस्वीर शेयर की

Sunny Leone 11th Wedding Anniversary

कहा जाता है कि वक्त को बदलने में देर नहीं लगती, शादी के बाद सनी लियोन और डेनियल वेबर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शादी के 11 साल बाद सनी लियोन ने खोला वो राज जो उनके अलावा शायद ही कोई जानता होगा। उन्होंने बताया कि कैसे वे शादी के दौरान तंगी की स्थिति से जूझ रहे थे और शादी की रस्में पूरी करने के लिए उन्होंने लोगों के द्वारा दिए लिफाफे तक खोल दिए थे।

सनी लियोनी ने ऐसे की पुरानी यादों को ताजा

सनी लियोन ने अपनी 11 साल पुरानी शादी की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा ‘शादी को 11 साल हो गए हैं। एक समय था जब हमारे पास पैसे नहीं थे। 50 से भी कम मेहमान आए थे और हमने हमारे रिसेप्शन के खर्चे लिए लोगों के द्वारा दिए लिफाफे खोल दिए थे। फूलों की व्यवस्था गलत हो गई। शराब पीकर लोग कुछ भी कह रहे थे। हमारी शादी का केक बहुत खराब था। अब हम वहां से कितनी दूर आ गए हैं? यह हमारे प्यार के बिना संभव नहीं होता। मुझे हमारी शादी के किस्से याद हैं। हैप्पी एनिवर्सरी बेबी।’

डेनियल वेबर ने शेयर किया खूबसूरत पोस्ट

Sunny Leone and Daniel Weber

डेनियल वेबर ने भी एक तस्वीर शेयर कर सनी लियोनी को शादी की 11वीं सालगिरह पर बधाई दी है। उन्होंने एक तस्वीर साझा कर लिखा है कि ‘हैप्पी एनिवर्सरी सनी लियोनी। यह सब समय और मैंने जो निष्कर्ष निकाला है, वह यह है कि मैं 99% बार ‘सही’ हूं !!! (Sunny Leone 11th Wedding Anniversary)

दोनों की पहली मुलाकात हुई थी लास वेगास में

डेनियल ने सनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था कि “मैंने सनी को पहली बार लास वेगास के एक रेस्टोरेंट में देखा था। मैं वहां अपने बैंड के शो करने गया था और सनी दोस्तों के साथ छुटि्टयां बिताने आई थीं। मुझे उनसे पहली नजर में प्यार हो गया था। मेरा एक दोस्त उन्हें जानता था।”

वहीं सनी ने कहा था, “उस दिन डेनियल मेरे पास आए और मेरा नाम पूछकर अपनी टेबल पर चले गए। उसके बाद जब भी मैं उस रेस्टोरेंट में जाती तब एक फूलों का गुलदस्ता मुझे मिल जाता था। डेनियल की वही अदा मुझे भा गई थी।”

Sunny Leone 11th Wedding Anniversary

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : पीले फूलों के Bunch के साथ पोज देती हुई दिखी Alia Bhatt Shared Picture

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook