सनी देओल के बेटे करण देओल ने शुरू की दूसरी फिल्म की शूटिंग

0
1396
karan deol
karan deol

सनी देओल के बेटे करण ने साल 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म बॉक्स आफिस पर कुछ खास चली नहीं। अब करण अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस बार दर्शकों को जरूर खुश करेंगे। रोमांटिक फिल्म से डेब्यू करने के बाद अब करण अपना अलग अवतार दिखाने वाले हैं क्योंकि इस बार वह क्राइम कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे जिसका नाम है वेले इन दिल्ली। वह फिल्म के शूट के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। फिल्म को देवेन मुंजाल डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें 3 दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि देवेन ने इससे पहले चलते-चलते और ओम शांति ओम फिल्मों में काम किया है। अपने 2 में भी आएंगे नजर बता दें कि वेले इन दिल्ली के अलावा करण, फिल्म अपने के दूसरे इंस्टॉलमेंट में नजर आएंगे। फिल्म में पूरा देओल परिवार यानी कि 3 जनरेशन साथ में देखने को मिलेगी जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल बॉबी देओल और करण साथ में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा था, मैं देओल परिवार की 3 जनरेशन को डायरेक्ट करने वाला हूं। ये देओल परिवार की तीनों जनरेशन को मेरा स्पेशल ट्रिब्यूट होगा। अनिल ने ये भी बताया था कि वह फिल्म के लिए एक इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर ढूंढ रहे हैं जो फिल्म के लिए करण को ट्रेन करे। फिल्म की शूटिंग मार्च-अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड की वजह से शूटिंग टाल दी गई। अब टीम इस साल सितंबर में लंडन के अपने शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर सकती है।