नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यूपी की राज्य सरकार ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन दी है। लखनऊ में सोमवार को हुई सुन्नी वक्फ की बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार द्वारा दी गई जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड स्वीकार करेगा। बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जुफर अहमद फारुकी ने दी। सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली जिसमें निर्णय लिया गया कि बोर्ड जमीन स्वीकार करेगा। हालांकि बैठक में बोर्ड के आठ में से छह सदस्य मौजूद रहे जबकि दो सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने अयोध्या के रौनाही में मस्जिद के लिए पांच एकड़ भूमि का आवंटन किया था। इस भूमि पर मस्जिद बनाने के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा। जिसके पदाधिकारियों की घोषणा ट्रस्ट के गठन के बाद की जाएगी। आवंटित जमीन पर एक मस्जिद के साथ ही एक ऐसा केंद्र बनाया जाएगा जो कि इंडो इस्लामिक सभ्यता का प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही एक चैरिटेबल अस्पताल और पब्लिक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी।