अयोध्या। अयोध्या मामले में आज अंतिम दिन की सुनवाई चल रही है इसके बाद एक महीने बाद कोर्ट इस पर अपना फैसला सुनाएगी। इस बीच खबर फैलने लगी कि विवादित जमीन से सुन्नी वक्फ बोर्ड अपना दावा छोड़ेगा। इस अफवाह से चारों ओर हलचल पैदा हो गई थी। इसके बाद अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर अपना दावा छोड़ने संबंधी किसी तरह नया हलफनामा नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि कोर्ट में सुनवाई का बुधवार को आखिरी दिन है। बोर्ड की ओर से कोई हलफनामा पेश नहीं किया गया है। कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं। आॅल इंडिया बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी (एआईबीएमएसी) के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा है कि उन्हें सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कोई हलफनामा दायर नहीं हुआ है और हम सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे।