Delhi Pollution News : धूप ने दिलाई प्रदूषण से राहत, 22 दिन बाद सुधरी हवा की सेहत

0
90
Delhi Pollution News : धूप ने दिलाई प्रदूषण से राहत, 22 दिन बाद सुधरी हवा की सेहत
Delhi Pollution News : धूप ने दिलाई प्रदूषण से राहत, 22 दिन बाद सुधरी हवा की सेहत

रविवार को कम होकर एक्यूआई 318 पर पहुंचा

अभी भी बेहद खराब स्थिति में दर्ज, आज भी मिल सकती है राहत

Delhi Pollution News (आज समाज), नई दिल्ली : गैस के चैंबर में तबदील हुई दिल्ली में रविवार को थोड़ी राहत देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों से पूरे देश के वातावरण में सुधार के चलते दिल्ली में भी कुछ सुधार देखने को मिला। हालांकि यह सुधार बारिश नहीं बल्कि धूप की वजह से मिला। राजधानी में धूप खिलने के चलते कोहरे की परत थोड़ी सी हट गई जिसके बाद प्रदूषण के स्तर में एकदम के कमी आई। एक्यूआई भी करीब 22 दिन के सबसे अच्छे स्तर पर आ गया। रविवार को राजधानी का एक्यूआई 318 दर्ज किया गया जबकि शनिवार को यह 402 दर्ज किया गया था।

बेहद गंभीर से बेहद खराब स्थिति में पहुंची हवा की सेहत

राजधानी के लोगों को हालांकि पिछले करीब 22 दिन बाद कुछ बेहतर हवा में सांस लेने का मौका मिला लेकिन फिर भी एक्यूआई की बात करें तो यह बेहद गंभीर से बेहद खराब स्थिति में अभी पहुंचा है। इसका मतलब यह है कि दिल्ली की हवा अभी भी सांस लेने के लायक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार से अगले तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। रात के समय कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाया रहेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस जवान की हत्या, आरोपी काबू

प्रदूषण के लिए ये कारक हैं जिम्मेदार

आईआईटीएम के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 16.423 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.469 फीसदी रही। जबकि शुक्रवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 17.9 फीसदी रही। मिक्सिंग डेप्थ 1500 मीटर रही। वहीं, वेंटिलेशन इंडेक्स 3000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 11200 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। दूसरी तरफ दिल्ली के ये क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे वजीरपुर 450, -जहांगीरपुरी 439, अशोक विहार 438, आनंद विहार 437, मुंडका 433, द्वारका सेक्टर आठ 428, चांदनी चौक 416 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Parliament winter session : आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली की बदहाल स्थिति के लिए आप और भाजपा जिम्मेदार : देवेन्द्र