Sunita Kejriwal: केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत, उनकी जिंदगी का हर पल देश को समर्पित

0
226
Sunita Kejriwal
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल। 

Aaj Samaj (आज समाज), Sunita Kejriwal, नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि केजरीवाल लोहे की तरह मजबूत हैं और उनकी जिंदगी का हर पल देश को समर्पित है। सुनीता ने प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल का जेल से भेजा संदेश (वीडियो स्टेटमेंट) पढ़ते हुए यह बात कही।

हर पल देश की सेवा करता रहूंगा : अरविंद केजरीवाल

सुनीता ने देश के लोगों से कहा, आपके बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा है, मेरे प्यारे देशवासियों मुझे गिरफ़्तार कर लिया गया है। मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है। मेरा जीवन संघर्ष का रहा है, इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है।

बीजेपी वालों से नफरत मत करो

केजरीवाल ने कहा, भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। उन्होंने कहा, हमें इन शक्तियों को हराना है। मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा। केजरीवाल ने संदेश में कहा, मैं आम आदमी पार्टी (आप) के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम नहीं रुकना चाहिए। कार्यकर्ता भाजपा वालों से नफरत मत न करें। वे हमारे भाई-बहन हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us:Twitter Facebook