Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : जीवन पर्यन्त समाज की सेवा करते रहे और मृत्यु उपरांत 91 वर्षीय राधे श्याम गोयल देशराज कॉलोनी के रहने वाले अपने दो नेत्रों का दान उनके सुपुत्र कुलदीप गोयल अपने पिता को तो नहीं बचा पाए लेकिन उनकी आंखों को बचा लिया उनकी आंखें सिविल अस्पताल के डॉक्टर केतन भारद्वाज और दो रामहेर वत्स मैं लेकर पीजीआई रोहतक में दी गई और दूसरा नेत्रदान इनसार चौक पानीपत के रहने वाले 65 वर्षीय सुनीता बंगा अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करने के बाद प्रभु चरणों में लीन हो गई उनके पतिदेव संतलाल सपुत्र ट्विंकल नितिन और उनकी बेटी इतने बड़े दुख को सहन करते हुए बच्चों ने अपनी मां के नेत्रों का दान कराया उनके नेत्रों को भी पीजीआई रोहतक भेजा गया।

 

राधे श्याम गोयल

नेत्रदान, शरीर का दान, रक्त का दान कोई भी निष्काम सेवा का कार्य आप जरूर करें

हमेशा 24 घंटे समाज की सेवा करने वाली टीम जन सेवा दल की टीम प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, यश बंगा ने दोनों परिवारों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया और सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का भी आभार जताया जब भी ने बुलाते हैं तो यह आ जाते हैं तभी यह सेवा का कार्य हो पाता है। सचिन चमन गुलाटी का कहना है कि नेत्रदान, शरीर का दान, रक्त का दान कोई भी निष्काम सेवा का कार्य आप जरूर करें, यही हमारे साथ जाएगा।
सुनीता बंगा