बसपा से पार्टी से अपना नामांकन वापिस लेकर सुनीता अरड़ाना ने भाजपा पार्टी को फिर दिया समर्थन

0
336
Sunita Ardana Again Supported The BJP Party
Sunita Ardana Again Supported The BJP Party

इशिका ठाकुर, Assandh News: निकाय चुनाव को लेकर असंध की राजनीति में बड़ा उथल-पथल देखने को मिल रहा है, कभी तो उम्मीदवार टिकट न मिलने की वज़ह से नाराज़ होकर पार्टी बदल लेते है । कभी दोबारा फिर पार्टी के साथ मिलकर टिकेटधारी उम्मीदवार के लिए वोट अपील करते हुए दिखाई देते है ।

ये भी पढ़ें : दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला आया सामने

सुनीता अरड़ाना एक बार फिर से भाजपा के समर्थन में

निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन ही भाजपा पार्टी को असंध से बड़ा झटका देते हुए राज्य सफाई आयोग की सदस्या सुनीता अरड़ाना ने भाजपा पार्टी को छोड़ कर बसपा का दमन थाम लिया था । और बसपा से ही टिकट लेकर चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया था, लेकिन मंगलवार को सुनीता अरड़ाना एक बार फिर से भाजपा के समर्थन में आ गयी और अपना नामांकन वापिस ले लिया और कहा की सुबह का भुला अगर शाम को वापिस आ जाये तो उसे भुला नहीं कहते । अब में दोबारा अपने परिवार में वापिस आ गयी हूँ और मै बहुत खुश हूँ , अब मेरा भाजपा से चेयरमैन पद के उम्मीदवार भाई कमलजीत लाडी को वोट भी है और सपोर्ट भी है।

कांग्रेस पार्टी से आये कमलजीत लाडी को भाजपा ने दिया था टिकट

भाजपा पार्टी से टिकट के लिए कोई उम्मीदवार लाइन में थे लेकिन भाजपा पार्टी ने अपने ही कार्यकर्ताओ को छोड़कर विपक्ष पार्टी से आये व्यक्ति को टिकट देकर निकाय चुना में उतार दिया था । जिससे टिकट के दावेदार पार्टी से मुख मोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए । और अपना नामांकन दाखिल कर दिया था । लेकिन अब सुनीता अरड़ाना दोबारा फिर भाजपा में शामिल हुई और कमलजीत लाडी को खुलकर अपना समर्थन दे दिया ।

Connect With Us: Twitter Facebook