Punjab News : सुनील जाखड़ ने अपने ही केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह

0
66
Punjab News : सुनील जाखड़ ने अपने ही केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह
Punjab News : सुनील जाखड़ ने अपने ही केंद्रीय मंत्री को दी बड़ी सलाह

कहा, रवनती सिंह बिट्टू किसानों के बही खाते खुलवाने की जगह भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करवाएं

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने अपनी ही पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को सलाह देते हुए कहा है कि वे किसानों के हितों के लिए लड़ें। गत दिवस एक बयान में जाखड़ ने कहा कि इस समय प्रदेश का किसान बहुत ही नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। वह हर तरफ से परेशानियों से जूझ रहा है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री को किसान विरोधी बात करने से गुरेज करना चाहिए।

जाखड़ ने कहा कि बिट्टू को मेरी एक सलाह है कि बिट्टू को किसानों के बही खाते खुलवाने की जगह उन नेताओं की कुंडली खंगालनी चाहिए जो कभी उनके साथ या किसी अन्य पार्टी में हैं और पंजाब के साथ धोखा कर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार या नुकसान किया हो।

जाखड़ ने कहा बिट्टू आज केंद्र में मंत्री हैं, वह चाहे तो अपने पद का सही दिशा में उपयोग करते हुए पंजाब के लिए बेहतर कदम उठा सकते हैं। जाखड़ ने कहा आज पंजाब में सरकार और विपक्ष सब मिले हुए हैं, किसानों से लेकर प्रदेश की जनता के हितों के बारे में बात करने वाला कोई नेता नहीं है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : पंजाब ने फिर जताया चंडीगढ़ पर हक

पंजाब का मजबूत विपक्ष की जरूरत

सुनील जाखड़ ने कहा कि जो विपक्ष लोगों की आवाज बनता है, वह सदन में भी चुप बैठा रहता है। उन्होंने कहा आज पंजाब को मजबूत विपक्षी दल की जरूरत है। सुनील जाखड़ ने कहा वह पहले दिन से कह रहे कि अकाली दल का बना रहना बड़ जरूरी है। चाहे सीटे मिले या नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इस चीज से ही राज्य का फायदा है।

जाखड़ ने कहा कि पंजाब की आप सरकार हर बार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र पर इलजाम लगाती रहती है। धान की खरीद की अगर बात करें तो प्रदेश सरकार की यह जिम्मेदारी होती है कि मंडियों में धान आने से पहले मिलिंग पॉलिसी जारी की जाए। सरकार ने इस बार 24 सितंबर को पॉलिसी जारी की, जोकि जुलाई तक जारी कर दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा सरकार की लापरवाही का खामियाजा इस बार किसान मंडियों में उठाते रहे। केंद्र धान की खरीद के लिए सीसीएल का पैसा दे सकता है।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़