शुभमन गिल की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सुनील गावस्कर, कर डाली ये बड़ी भविष्यवाणी

0
319
Sunil Gavaskar prediction

आज समाज डिजिटल, Sunil Gavaskar prediction for Shubman Gill : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की भी मजबूत शुरूआत हुई है।

वहीं ओपनर केएल राहुल की जगह इस मैच में खेल रहे शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। वहीं गिल की बल्लेबाजी को देख पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया है औरपहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 74 रन की साझेदारी की। इस पारी में शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा है और वे 235 गेंद में 128 रन बनाकर आउट हुए है। शुभमन गिल की बदौलत ही भारत मजबूत स्थिति में दिखाइ्र दे रहा है।

वहीं शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, वह (शुभमन गिल) बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में आसानी से 8,000 से 10,000 रन बना सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ इस तरह से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देख काफी अच्छा लगा।”

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, उनके (शुभमन गिल) पास बहुत समय है। जब वह रक्षात्मक शॉट खेलते हैं, जिस तरह से वह आगे झुकते हैं, यहां तक ​​कि मिचेल स्टार्क के खिलाफ भी, तो वह बल्ले का मुंह सीधा रखते हैं और आगे की ओर रक्षात्मक तरीके से गेंद को खेलते हैं, यह देखना बहुत सुखद था। यह दर्शाता है कि, उनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के खिलाफ आगे और पीछे घूमना बहुत आसान नहीं होता है। लेकिन वह लाइन और लेंथ को बहुत अच्छी तरह से पकड़ते हैं। अगर वह इस तरह से ही अपने करियर को सही दिशा में ले जाते हैं तो वह आसानी से टेस्ट क्रिकेट में 8,000 से 10,000 रन बना सकते हैं।

अगर चौथे टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। बता दें शुभमन गिल चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 128 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 4th Test Match Update : लंच तक भारत का स्कोर 129/1, शुभमन गिल 65 रन बनाकर क्रीज पर

ये भी पढ़ें : धोनी के प्रति दीवानगी ऐसी कि शादी के कार्ड पर भी छपवा डाली एमएस धोनी की फोटो

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook

Sunil Gavaskar prediction for Shubman Gill, fourth Test against Australia, Ahmedabad test